आबूरोड। सेंट पॉल्स कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड मेनेजमेन्ट किवरली आबूरोड़ के प्रांगण में स्पोर्ट्स एनुअल मीट का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी संकाय के विद्यार्थीयो ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक सांवरमल जाट तथा विशिष्ट अतिथि सरिता जाट एवं कॉलेज के मानद् प्रशासक विजेश कुमार चौबीसा का कॉलेज की बालिकाओं द्वारा मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर तथा मौली बांध कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांवरमल जाट, विशिष्ट अतिथि सरिता जाट एवं कॉलेज के मानद् प्रशासक विजेश कुमार चौबीसा ने ध्वजारोहण तथा मशाल प्रज्जवलन करके उद्घाटन किया कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्य अतिथि सांवरमल जाट विशिष्ट अतिथि सरिता जाट को बालको द्वारा पुष्प् गुच्छ प्रदान किया तथा सभी ने करतल ध्वनि द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इसी क्रम में पहले गोला फेक खेल का आयोजन हुआ जिसमे बालक एवं बालिकाओ ने पूर्ण सहभागिता रखी इस के बाद दौड़ प्रतियोगिता, तस्तरी फेक, भालाफेक, रस्सी खेंच इत्यादि खेलो का आयोजन कर के आज का खेल कार्यकम समाप्त किया गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बन्नालाल जाट तथा निदेशक सांवरमल जी जाट ने अशीर्वाद देते अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।