बीकानेर: बहाव से अनियंत्रित हुई बस दुकान में घुसी, तीन घायल

vikram singh Bhati
बीकानेर: बहाव से अनियंत्रित हुई बस Source Patrika

बीकानेर : कोलायत. झझू गांव में तेज बरसात के चलते बरसाती नदी का बहाव तेज हो गया बहाव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई परंतु उसी बहाव के कारण बस ने अपना अचानक नियंत्रण खो दिया और वह एक दुकान में घुस गई जिससे तीन जने घायल हो गए |

यह घटना रविवार को शाम 7:30 बजे के आसपास की है, आपको बता दें कि झझू गांव में मूसलाधार बारिश के चलते  बारिश का पानी गांव के बीच से गुजरने वाली बरसाती नदी से जा रहा था उसी समय एक निजी बस जब उस  पानी से गुजर रही थी तो तेज बहाव के कारण बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी जिससे तीन जने घायल हो गए |

हादसे में झझू निवासी राजू उर्फ बुंदूं खा समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए। राजू की हालत गंभीर होने पर उसे पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर कोलायत सीओ अरविन्द कुमार एवं कोलायत थानाधिकारी सुषमा राठौड़ मौके पर पहुंची।

 

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal