मप्र में भाजपा ने आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को मैदान में उतारा – कांग्रेस

Sabal Singh Bhati
2 Min Read

मप्र में भाजपा ने आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को मैदान में उतारा - कांग्रेस भोपाल, 25 जून ()। मध्यप्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव मंे उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि भाजपा ने आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को उम्मीदवार बनाया है।

पूर्व मंत्री एवं विधायक पी. सी. शर्मा और मीडिया उपाध्यक्ष अजयसिंह यादव ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का अपराधियों से गठबंधन सबके सामने आ गया है। भाजपा द्वारा आपराधिक छवि के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा की जब कलई खुलने लगी तो जनता की आंखों में धूल झोंकने तीन उम्मीदवारों को भी बदला गया और मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि भाजपा में कोई अपराधी नहीं चलेगा। उसके बावजूद अभी भी बड़ी संख्या में गंभीर अपराधिक छबि के लोगों को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

शर्मा ने कहा कि भाजपा के गंभीर आपराधिक मामलों वाले कुछ उम्मीदवारों के नाम सामने आये हैं, जिसमें इंदौर के वार्ड क्र. 50 से राजीव जैन, वार्ड क्र. 18 से विजय परमार की पत्नी सोनाली विजय परमार, सागर जिले के वार्ड क्र. सात से अनूप उर्मिल, वार्ड 12 से फरार आरोपी बबलू कमानी की पत्नी किश्वर बी को उम्मीदवार बनाया है।

शर्मा ने आगे कहा कि नगर पालिका टीकमगढ़ के वार्ड क्र. दो से निगरानीशुदा अपराधी अरुण तिवारी उर्फ़ पिट्टे, वार्ड क्र. 22 से मोइन खान को उम्मीदवार बनाया है। ये वे लोग है जिन पर अथवा उनके परिजनों पर गंभीर मामले दर्ज हैं।

शर्मा ने कहा कि भाजपा द्वारा और भी गंभीर आपराधिक प्रवृति के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदेश की जनता देख रही है कि किस तरह से भाजपा अपराधियों के सहारे नगरीय निकाय चुनाव जीतना चाहती है। भाजपा संगठन यह भी नहीं बताता है कि किसकी सिफारिश पर इन उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया गया है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा और अपराधियों का गठजोड़ सबके सामने हैं।

एसएनपी/एएनएम

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times