राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उत्तराखंड में सेवाएं दे रहे प्रचारकों के बदले दायित्व

Sabal Singh Bhati

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उत्तराखंड में सेवाएं दे रहे प्रचारकों के बदले दायित्व देहरादून, 26जून()। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उत्तराखंड में सेवाएं दे रहे प्रचारकों के दायित्वों में बदलाव कर दिया है। नारायण को उत्तराखंड प्रांत का प्रचारक प्रमुख बनाया गया है, जबकि नरेंद्र को प्रांत सह बौद्धिक का दायित्व दिया गया है। भगवती को देहरादून विभाग प्रचारक, जितेंद्र को देहरादून दक्षिणी महानगर प्रचारक, राकेश को देहरादून उत्तरी महानगर प्रचारक, प्रभात को देहरादून विकासनगर प्रचारक नरेश को पुरोला का प्रचारक बनाया गया है।

हरिद्वार विभाग प्रचारक की जिम्मेदारी चिरंजीव व जिला प्रचारक का दायित्व बृजमोहन को दिया गया है। नरेंद्र रुड़की में, भूपेंद्र ऋषिकेश में प्रचारक होंगे। पारस को टिहरी विभाग प्रचारक बनाया गया है, जबकि गौरव प्रचारक होंगे। देवप्रयाग के प्रचारक भारत, उत्तरकाशी के अजय, पौड़ी के नीरज, थलीसैंण के नरेश व कोटद्वार के प्रचारक राहुल बनाए गए हैं। चमोली विभाग प्रचारक का दायित्व शरद, चमोली में प्रचारक राहुल, कर्णप्रयाग में प्रचारक जगदीप, रुद्रप्रयाग में प्रचारक सोमनाथ होंगे।

पिथौरागढ़ विभाग प्रचारक का जिम्मेदारी विकास देखेंगे। नितिश को पिथौरागढ़ का प्रचारक, दीपक को डीडीहाट का व मनोज को चंपावत का प्रचारक बनाया गया है। अल्मोड़ा विभाग प्रचारक दायित्व इंद्रमोहन देखेंगे। अमित को रानीखेत काप्रचारक व भरत को बागेश्वर का प्रचारक बनाया गया है। नैनीताल विभाग प्रचारक के रूप में राजपुष्प जिम्मा संभालेंगे। इनके अलावा नैनीताल में प्रचारक का दायित्व कमल, हल्द्वानी में कमल, ऊधमसिंहनगर में जितेन्द्र व काशीपुर में प्रचारक की जिम्मेदारी सौरभ को दी गई है।

स्मिता/आरएचए

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times