भरतपुर। शहर के अटलबंद क्षेत्र में रविवार सुबह नेशनल एथलीट 18 वर्षीय रिंकू सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह सुबह उठा तो हाथ पैरों में कंपकंपी और बेचैनी महसूस हुई। बेहोशी छाने पर रूममेट उसे अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक अछनेरा जिला आगरा, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी था जो भरतपुर में रहकर रनिंग की तैयारी कर रहा था। वह रोजाना 5 किलोमीटर दौड़ लगाता था 10 दिन पहले ही स्टेट चैम्पियनशिप खेल कर आया था। उसे 100 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान मिला था।
पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सक राघवेंद्र ने बताया प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का है, विसरा लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अधूरा रहा सपनावह दिसंबर 2024 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेल चुका है। दिसंबर 2024 में ही वह नेशनल खेला। उसने 5 हजार मीटर रेस में भाग लिया था। उसका सपना था कि वह इंडिया के लिए खेले, लेकिन उसका सपना अधूरा रह गया।