राज्य में 6 दिन में 190 नई ग्राम सेवा समितियों का गठन

Tina Chouhan

जयपुर। राज्य सरकार ने सहकारिता क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए मात्र 6 दिन में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 190 नई बहुउद्देश्यीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति दी है। इनमें अलवर में 29, बाड़मेर में 2, जयपुर में 1, झुंझुनू में 14, भीलवाड़ा में 20, बालोतरा एवं बाड़मेर में 27-27, बारां में 10, सीकर में 5, पाली में 20, राजसमंद में 13, डूंगरपुर में 20 और सवाई माधोपुर में 2 समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति का पंजीकरण सभी निर्धारित मानदंडों और औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद किया जाएगा।

नवगठित समितियों के लिए संबंधित ग्राम पंचायतें आगामी पांच वर्षों तक भवन उपलब्ध करवाएंगी। साथ ही, बीज गोदाम निर्माण हेतु 1500 वर्गमीटर का निःशुल्क भूखंड भी दिया जाएगा। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि समितियों के संचालन के लिए किसी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की जाएगी।

Share This Article