भीनमाल में 5वीं पैरा सिटिंग वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का सफल आयोजन

Kheem Singh Bhati

राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल कस्बे में 5वीं पैरा सिटिंग वॉलीबॉल राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप 2025 का दो दिवसीय आयोजन 12 से 13 अक्टूबर तक बड़े उत्साह और गरिमा के साथ हुआ। यह आयोजन राजपूताना पैरालिम्पिक्स वॉलीबॉल एसोसिएशन, राजस्थान के तत्वावधान में एवं पैरा सिटिंग वॉली स्पेशली एबल्ड सोसाइटी, राजस्थान के सहयोग से शिखर एकेडमी एंड हॉस्टल, भीनमाल में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से करीब 185 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने उम्दा खेल, अनुशासन, टीम भावना और अद्भुत आत्मबल से दर्शकों को प्रभावित किया।

झुंझुनूं जिले ने पुरुष वर्ग में प्रथम और महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि जयपुर की महिला टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्थानीय जालोर की महिला टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। भीनमाल जैसे कस्बे में इस स्तर की आयोजन सफलता ने न सिर्फ स्थानीय खिलाड़ियों को मंच दिया, बल्कि पूरे प्रदेश में दिव्यांगजनों के खेल क्षेत्र में बढ़ते आत्मविश्वास और उत्साह का परिचायक बना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम अवॉर्डी एवं अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता ज्ञानेंद्र सिंह रहे, जिनकी उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल और ऊँचा किया।

खेल, समाजसेवा और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े कई विशिष्ट अतिथियों ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। राजपूताना पैरालिम्पिक्स वॉलीबॉल एसोसिएशन, राजस्थान के अध्यक्ष सुबेंद्र कोठारी ने सभी खिलाड़ियों और टीमों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि यह आयोजन सिद्ध करता है कि विकलांगता कोई बाधा नहीं है। यह आयोजन दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्मबल और मानव संभावनाओं की ऊंचाई को दर्शाने वाला अवसर था। भीनमाल ने यह साबित कर दिया कि सच्ची जीत शरीर की नहीं, बल्कि मन की होती है।

आयोजन समिति में प्रभु राम चौधरी, छगनाराम प्रजापत, विजय राज, किका बेन, पूरी बेन, रणजीत गुर्जर तथा तकनीकी अधिकारियों की टीम का विशेष योगदान रहा। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पुखराज चौधरी बगोटी, भामाशाह अमराराम कावतरा तथा परखाराम ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr