सीडब्ल्यूजी 2022 : इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 26 रनों से दी मात

IANS
IANS
2 Min Read

सीडब्ल्यूजी 2022 : इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 26 रनों से दी मात बर्मिघम, 3 अगस्त (आईएएनएस)। एजबेस्टन में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला टी20 क्रिकेट के ग्रुप बी चरण में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 26 रनों से हरा दिया।

टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, इंग्लैंड टीम पारी की शुरुआत करने के लिए क्रिज पर आई। टीम ने अपना पहला विकेट दस रन पर गंवा दिया, बल्लेबाज डंक्ले 1 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, डी व्याट 27 रन बनाकर आउट हुईं। टीम की ओर से एलिसे कैपसे ने 37 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, जहां उन्होंने एक छक्का और सात चौके जड़े।

हालांकि, एमी जोन्स और के ब्रंट नाबाद पारी खेलते हुए क्रमश: 36 और 38 रन बनाए। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य दिया।

गेंदबाज एस. इस्माइल ने 2 विकेट झटके। वहीं, एन म्लाबा और एनेके बोस्च ने 1-1 विकेट झटका।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। अनीके बोस्च (32), तजमीन ब्रिट्स (38) और च्लॉय ट्रायन 16 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लौरा वोल्वार्डट 41 रन बनाकर नाबाद रहीं।

गेंदबाज कैथरीन ब्रंट, फ्रेया कैम्प, कप्तान नटाली एस. सीवर और सोफी एससीलिस्टोन ने 1-1 विकेट झटका।

दक्षिण अफ्रीका अपना अगला मैच गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

आईएएनएस

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article