दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर को छोड़कर पूरे नई दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ को भी तैनात किया गया है और विजय चौक के आसपास पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक जाने वाले रास्तों पर बेरिकेड लगाए गए हैं, ताकि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका जा सके।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये सरकार तानाशाही कर रही है और जो धमकी देते हैं वही डरते हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिदायत दी है कि अगर धारा 144 का उल्लंघन किया गया, तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पर अड़े हुए हैं।
आईएएनएस
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।