कर्नाटक में एंबुलेंस सेवाएं ठप होने से जनता हुई परेशान

Sabal Singh Bhati

बेंगलुरु, 25 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक में सरकारी एम्बुलेंस सेवाएं प्रभावित हुईं, जिससे जनता को महंगी निजी सेवाओं का विकल्प चुनना पड़ा। एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108 तकनीकी खराबी के कारण राज्य में संकट की स्थिति पैदा कर रहा है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि उन्हें एंबुलेंस हेल्पलाइन की सेवाएं ठप होने की सूचना तत्काल मिल जाएगी।

उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री को इस मुद्दे को देखने और जल्द से जल्द इसे हल करने का निर्देश देंगे।

तकनीकी खराबी के चलते दो दिन से राज्यभर में एंबुलेंस सेवाओं के लिए समर्पित हेल्पलाइन 108 से लोगों का कोई जवाब नहीं मिल रहा है।

हेल्पलाइन 108 आम तौर पर हर दिन 9,000 से 10,000 कॉल संभालती है।

हालांकि गड़बड़ियों के कारण, अधिकारियों को अभी केवल 2,000 से 3,000 कॉल ही मिल रहे हैं।

लोगों को अधिक भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया है, क्योंकि निजी सेवाओं ने दर दोगुनी कर दी है।

108 आपातकालीन हेल्पलाइन के प्रमुख हनुमंत जी आर ने बताया कि दो दिन से तकनीकी समस्या थी। हालांकि शाम तक समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

जिला प्रशासन ने लोगों को आपातकालीन स्थितियों में कॉल करने के लिए नंबर दिए हैं। कई जगह एंबुलेंस चालकों ने अपने निजी नंबर भी दिए हैं।

आईएएनएस

पीटी/एसजीके

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times