हुसामुद्दीन और लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

IANS
By IANS
2 Min Read

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने बुधवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में जारी एएसबीसी एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन एक करीबी जीत दर्ज करने के साथ ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

2022 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले हुसामुद्दीन का 57 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के सेइटबेक उलु मुनारबेक से मुकाबला हुआ। भारतीय मुक्केबाज ने शानदार शुरूआत की और पहले राउंड में अपनी तकनीकी श्रेष्ठता और साफ सुथरी मुक्केबाजी दिखाई लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी ने दूसरे राउंड में जोरदार वापसी करते हुए अपना दमखम दिखाया।

दोनों मुक्केबाजों के पास अंतिम राउंड में अंतिम रूप से अपना दमखम दिखाने का मौका था और इसी कारण दोनों ने शुरूआत से ही आक्रमण करना शुरू कर दिया था, लेकिन हुसामुद्दीन ने अपना संयम बनाए रखा और अधिक सटीक मुक्के मारते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को लगातार चकमा दिया और 3-2 के विभाजित फैसले के साथ मुकाबला अपने नाम किया।

क्वार्टर फाइनल में हुसामुद्दीन का सामना पाकिस्तान के इलियास हुसैन से होगा।

मंगलवार देर रात लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ताजिकिस्तान के शब्बोस नेगमत को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बाद में आज रात स्पर्श का मुकाबला प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन साकेन बिबोसिनोव से होगा।

दो अन्य भारतीय मुक्केबाज- सविता (50 किग्रा) और कपिल (86 किग्रा) कल अंतिम-16 राउंड में खेलेंगे।

इस वैश्विक इवेंट में 27 देशों के 267 शीर्ष मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।

आईएएनएस

आरआर

Share This Article