मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बिग बॉस 16 के आगामी एपिसोड में अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच झगड़ा होता दिखाई देगा, जो एक फिजिकल फाइट में बदल जाएगा।
लड़ाई कैप्टेंसी टास्क के दौरान होगी जहां घरवालों को अब्दु रोजि़क को कप्तान बनाए रखने या किसी नए को चुनने की दिशा में काम करना होगा।
शो के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच गर्मागर्म बातचीत के दौरान, शिव ने अर्चना के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की और अर्चना के जवाबी कार्रवाई में लड़ाई की जो कि काफी ज्यादा बढ़ गई।
लड़ाई काफी ज्यादा बढ़ गई जिसके चलते कलर्स शो में अर्चना गौतम शिव के साथ शारीरिक रूप से विवाद में पड़ जाती है।
खबरें हैं कि, लड़ाई के चलते अर्चना को मेकर्स ने सुबह 3:00 बजे एग्जिट डोर दिखाया।
आईएएनएस
पीटी/एसकेपी