फौजी अफसर की बेटी से छेड़खानी, लूटपाट

Sabal Singh Bhati
3 Min Read

लखनऊ, 17 नवंबर ()। आर्मी मेडिकल कोर में कार्यकरत एक वरिष्ठ महिला अधिकारी की बेटी का अपहरण कर छेड़छाड़ व लूटपाट की गई। कार सवार दो बदमाश उसका क्रेडिट कार्ड और 500 रुपये नकद लूट लिए।

यह घटना 8 नवंबर को हुई थी, लेकिन मामला बुधवार को तब सामने आया, जब प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी के अनुसार 22 वर्षीय युवती एसजीपीजीआई इलाके में एक स्टोर से सामान खरीदने के लिए घर से निकली, लेकिन घंटों तक घर नहीं लौटी।

उसका फोन बंद होने के कारण उसके माता-पिता आशंकित हो गए।

युवती की मां उसे खोजने के लिए स्टोर पर गई। स्टोर के कर्मचारियों ने लड़की के वहां आने की बात तो कही, लेकिन और कोई जानकारी नहीं दे पाए।

इसके बाद वह मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए तेलीबाग पुलिस चौकी पहुंची, तो किसी ने फोन किया और बताया कि उनकी बेटी महिला गोमती नगर में फन रिपब्लिक पुलिस चौकी में मौजूद है।

युवती की मां ने बताय कि मैं फौरन फन रिपब्लिक पुलिस चौकी पहुंची, जहां मैंने अपनी बेटी को व्याकुल और बेहोशी की हालत में पाया। वह घबराई हुई लग रही थी, उसके जूते गायब थे, उसके बाल बिखरे हुए थे। मुझे देखते ही वह रोने लगी।

युवती ने बताया कि एक युवक सुबह से ही उसका पीछा कर रहा था और जब वह तेलीबाग की ओर जा रही थी तो उसने उसे आकाश एन्क्लेव के पास देखा।

उसने बताया, मुझे दुकान में जब सामान नहीं मिला तो मैं एक ऑटो में सवार होकर तेलीबाग के लिए निकल गई। तेलीबाग पहुंचने के बाद मैं एक दुकान की ओर जा रही थी कि एक सफेद कार (मारुति वैन) मेरे पास रुकी। कार में वही युवक दिखा। वह मुझे बालों से पकड़कर घसीटते हुए कार में ले गया। कार कोई दूसरा आदमी चला रहा था। उसने मेरे साथ छेड़छाड़ की, मेरे कपड़े फाड़े, मुझे पीटा और गालियां दीं। वे कार को एक जगह से दूसरी जगह घुमाते रहे और फिर मुझे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उतार दिया। मेरा क्रेडिट कार्ड और नकदी लूट कर दोनों भाग गए।

उसने दोपहिया वाहन चालक से मदद मांगी और वह उसे फन रिपब्लिक पुलिस चौकी ले जाया गया।

गोमती नगर डीसी मिश्रा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

सीबीटी

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times