उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बस पलटी, 40 यात्री घायल

Sabal Singh Bhati

गोंडा (उप्र), 12 दिसंबर ()। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कर्नलगंज इलाके में सोमवार को एक डबल डेकर बस पलट गई। इस हादसे में करीब 40 यात्री घायल हुए हैं। जिसके बाद घायलों उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाया गया।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा भंभुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास उस समय हुआ जब दिल्ली से गोंडा जा रही एक बस खड़े ट्रैक्टर से टकराकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आठ यात्रियों की हालत गंभीर है।

एफजेड/एसकेपी

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times