बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को है कोलकत्ता से खास लगाव

Kheem Singh Bhati
2 Min Read

मुंबई, 15 दिसंबर ()। 28वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करने जा रहीं हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा कि कोलकाता की यात्रा हमेशा उनके लिए खास होती है क्योंकि ये उनके बचपन की यादें ताजा कर देती है।

रानी मुखर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए यात्रा करेंगी। रानी पिछले कई सालों से यहां मुख्य अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं। इस बार रानी के करियर को लेकर एक खास तरह का जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं।

इस दौरान कुछ पलों को याद करते हुए रानी ने कहा, कोलकत्ता आना मेरे लिए हमेशा ही बहुत खूबसूरत एहसास होता है। मेरे लिए कोलकत्ता मेरे बचपन और सिनेमा से जुडा हुआ है।

इसके साथ ही रानी मुखर्जी ने आगे कहा, कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने सत्यजीत रे, ऋत्विक घटक, मृणाल सेन और कई बंगाली कलाकारों और तकनीशियनों जैसे फिल्म निमार्ताओं की विरासत का जश्न मनाया है। इन सभी ने सिनेमा की दुनियां में अपना बहुत ही शानदार योगदान दिया है।

अभिनेत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा, इस बार मेरे करियर का जश्न मनाया जा रहा है जो कि मेरे लिए काफी गर्व की बात है और इसके लिए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

पीटी/एसकेपी

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr