नई दिल्ली, 17 दिसम्बर ()। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को तमिलनाडु से हथियारों की बरामदगी मामले के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान काबिलार ए उर्फ काबिलान के रूप में हुई है, जो उन तीन लोगों में शामिल था, जिन्होंने एलटीटीई से प्रेरित होकर डब्ल्यूटीजेसी (वल्र्ड तमिल जस्टिस केस) नामक एक संगठन बनाया था और हिंसक कृत्यों व विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक का निर्माण किया था।
मामला शुरू में मई में ओमालुर पुलिस स्टेशन, तमिलनाडु में दर्ज किया गया था और जुलाई में एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया।
इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है.
मामले में जांच जारी है।
सीबीटी