झारखंड : मंगेतर के साथ घूमने निकली युवती से गैंगरेप

Sabal Singh Bhati
2 Min Read

रांची, 26 दिसंबर ()। झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत कुड़ू थाना क्षेत्र में अपने मंगेतर के साथ घूमने निकली एक युवती के साथ नकाबपोश युवकों ने गैंगरेप किया है। युवती की शिकायत पर कुड़ू थाने में एक दर्जन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी युवकों की पहचान की कोशिश में जुटी है। युवती की मेडिकल जांच कराई गई है।

बताया गया कि कुड़ू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी में युवती गांव में खेत के पास अपने मंगेतर से बात कर रही थी, तभी एक दर्जन की संख्या में नकाब बांधे लोग वहां पहुंचे। उन्होंने उसके मंगेतर के साथ बुरी तरह मारपीट कर भगा दिया और उसे जबरन सुनसान जगह पर ले जाकर उससे रेप किया। उसने शोर मचाकर किसी तरह खुद को उनके चंगुल से छुड़ाया और घर पहुंची। बाद में घरवालों के साथ उसने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है।

इस वारदात के एक दिन पहले लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत आरिया आदिवासी टोला में एक पांत साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना में स्थानीय लोगों ने आरोपी 19 वर्षीय युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की और फिर उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

इन घटनाओं पर विपक्ष के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है, लोहरदगा में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की वीभत्स घटना हुई है। झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. लगता है कि अपराधियों के मन में कानून का खौफ खत्म सा हो गया है। अपराधी बेलगाम होकर घूम रहे हैं और राज्य का मस्त मुखिया गलथेथरई किए घूम रहा है।

एसएनसी

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times