अजमेर झील में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

vikram singh Bhati
अजमेर के आनासागर झील में एक महिला का शव मिला। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने सूचना पाकर शव को बरामद कर लिया, जिसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. शिनाख्त के बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। परिजनों के मुताबिक महिला ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार को आनासागर चौपाटी के पास एक झील में एक महिला का शव तैरता हुआ मिलने की सूचना मिलते ही अजमेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की, लड़की के मृत शरीर को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया पास के हॉस्पिटल JLN में रखवाया गया|

डिप्रेशन की वजह से सुसाइड

परिवार वालों से पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि शहजाद (मृतक) 5 सालों से बीमार चल रही थी एवं उसका हॉस्पिटल में इलाज भी चल रहा था इन सभी कारणों की वजह से वह डिप्रेशन में थी जिसकी वजह से उसने सुसाइड  करी|

 

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal