भारतीय क्रिकेट के लिए आईपीएल सबसे अच्छी चीज : गौतम गंभीर

Jaswant singh
1 Min Read

नई दिल्ली, 26 नवम्बर ()। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी चीज आईपीएल की शुरूआत है। गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को 2012 और 2014 में दो बार चैंपियन बनाया है। .

गौतम गंभीर ने शनिवार को फिक्की के टर्फ 2022 और इंडिया स्पोर्ट्स अवार्डस कार्यक्रम से इतर कहा, मैं यह कहना चाहता हूं कि भारतीय क्रिकेट में आईपीएल सबसे अच्छी चीज हुई है लेकिन हर बार जब भारतीय क्रिकेट में अच्छा नहीं करते है तो सारी जिम्मेदारी आईपीएल पर आती है जोकि उचित नहीं है। यदि हम आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा नहीं करते हैं तो खिलाड़ियों को दोष दीजिये, उनके प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराइए लेकिन आईपीएल पर उंगली मत उठाइये।

आईपीएल में 154 मैच खेलने वाले गौतम गंभीर ने कहा, आईपीईएल के आने से खिलाड़ियों में वित्तीय सुरक्षा की भावना आयी है। एक खिलाड़ी 35-36 की उम्र तक ही कमा पाता है आईपीएल उसे वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है जो महत्वपूर्ण है।

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform