कर्नाटक : भाजपा विधायक मुस्लिमों से बोले, मुझे वोट नहीं दिया तो विकास नहीं, वीडियो वायरल

Sabal Singh Bhati
2 Min Read

बेंगलुरु, 12 दिसंबर ()। कर्नाटक के भाजपा विधायक प्रीतम गौड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा विधायक मुसलमानों से कह रहे हैं कि यदि उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें वोट नहीं दिया, तो वह उनके लिए कोई भी विकास के कार्य नहीं करेंगे।

भाजपा विधायक के द्वारा की गई इस टिप्पणी की लोगों ने तीखी आलोचना की है। वीडियो में कर्नाटक के हासन से भाजपा विधायक शहर के मुस्लिम बहुल श्रीनगर इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए यह कहते हुए सुने गए कि उन्होंने पिछले चार वर्षो में सभी समुदायों के लोगों को भाइयों के रूप में माना है।

उन्होंने आगे कहा, यदि मुसलमान मेरे घर आएंगे तो मैं उन्हें कॉफी पेश करूंगा, लेकिन अगर आपने मुझे वोट नहीं दिया तो मैं आपकी जरूरत का कोई काम नहीं करूंगा।

प्रीतम गौड़ा ने कहा, मैं आपको भाइयों के समान व्यवहार करता हूं और करता रहूंगा। लेकिन, आपने 2018 के विधानसभा चुनाव और नगर निगम चुनाव में मुझे वोट नहीं दिया। आपने लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं दिया तो मैं उचित पानी, सड़क और जल निकासी की सुविधा सुनिश्चित करने के अलावा और कुछ कार्य नहीं करूंगा।

प्रीतम गौड़ा ने कहा, आप सभी दिहाड़ी मजदूर हैं। मजदूरी नहीं दी गई तो आप नाराज हो जाएंगे। आपको नहीं लगता कि मुझसे काम मिलने के बाद भी अगर आपने वोट नहीं दिया तो मैं परेशान हो जाऊंगा?

गौरतलब है कि भाजपा नेता प्रीतम गौड़ा ने साल 2018 में हासन शहर से जद-एस को झटका देते हुए जीत हासिल की थी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा हासन से ताल्लुक रखते हैं और पूरे जिले की राजनीति में गौड़ा परिवार का दबदबा है।

एफजेड/एसजीके

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times