निजी शिक्षण संस्थान संघ बालोतरा का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

Kheem Singh Bhati
4 Min Read

बालोतरा। स्थानीय विद्यालय भगवती बाल निकेतन उच्च मा. विद्यालय में रविवार को निजी शिक्षण संस्थान संघ बालोतरा का जिला स्तरीय सम्मेलन एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संघ के सरंक्षक चन्द्रप्रकाश आसूदानी ने बताया कि रविवार को जिला स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि बालसिंह राठौड एवं जिला संघ सचिव प्रेमाराम भादू व समारोह अध्यक्ष जैतमाल सिंह राठौड एवं विशिष्ट अतिथि कॉलेज प्रोफेसर पदमसिंह भाऊडा, हरिसिंह, नरेन्द्र सिंह, उम्मेदसिंह, गौतम शर्मा  फतेहसिंह, मुकेश दवे एवं रामजी  उपस्थित रहे।

सम्मेलन में ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी के नवगठन एवं बालोतरा जिला घोषित होने के बाद जिला कार्यकारिणी के गठन एवं सरकार की भेदभाव पूर्ण नीतियों के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका सम्बन्धी चर्चा के साथ R.T.E. के बदलते नियमों पर विचार-विमर्श किया गया। सम्मेलन में सरकार द्वारा पंचम बोर्ड की परीक्षा शुल्क वसूले जाने का विरोध करते हुए सर्व सम्मति से परीक्षा शुल्क जमा नही कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।

साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ निजी विद्यालयों के छात्रों को भी मिले इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष करें और अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित करें। सम्मेलन में और भी समस्याओं से उपस्थित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया जैसे प्रवेश सम्बन्धी समस्या, R.T.E. के पुर्नभरण की समस्या आदि।

इन समस्याओं के तुरन्त निस्तारण का आश्वासन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता बालसिंह राठौड ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी निजी विद्यालय के संचालक को डरने या घबराने की आवश्यकता नही है। संघ आप सभी के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। बस हमें अपने विद्यालय नियमानुसार एवं निर्देशों का पालन करते हुए संचालित करने है।

बाड़मेर संघ के सचिव प्रेमाराम भादू ने भी सभी संस्था प्रधानों से आह्वान किया कि आप अकेले नहीं है, संघ आपके साथ है, हम हर अन्याय का विरोध करेगें आप संगठन को मजबूती प्रदान करें। वर्तमान बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष फतेह सिंह ने कहा कि बालोतरा के समस्त विद्यालयों को एक सूत्र में बांधना है, ताकि हम किसी भी समस्या का डटकर मुकाबला कर सके।

ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश दवे ने भी सभी संस्थाओं को ऑनलाइन वर्क में भरपूर सहयोग देने का वादा किया। बालोतरा जिला कार्यकारिणी गठन से पूर्व आज के सम्मेलन में जिला समिति के लिए सरंक्षक के लिए चन्द्रप्रकाश आसूदानी एवं जिला संयोजक के लिए फतेहसिंह एवं सह संयोजक के लिए मुकेश दवे के नाम का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर संयोजक एवं सह संयोजक को साफा पहनाकर शुभकामनाएं दी गई।

इसी प्रकार ब्लॉक बालोतरा के शहरी एवं ग्रामीण अध्यक्ष के लिए चन्द्रप्रकाश आसूदानी द्वारा तगाराम बेनीवाल एवं जालमसिंह के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्व सहमति से स्वीकार कर लिया गया और सचिव पद के लिए शहरी एवं ग्रामीण में श्याम सुन्दर गौड एवं छगनलाल प्रजापत को ध्वनिमत से स्वीकार कर चारों पदाधिकारियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भगवती बाल निकेतन उ.मा.वि. के संस्था प्रधान द्वारा स्नेह भोज का आयोजन भी रखा गया।

कार्यक्रम में बालोतरा ब्लॉक सहित अन्य ब्लाकों के लगभग 200 संस्था प्रधान मौजूद रहें। टैगोर पब्लिक स्कूल के निदेशक अशोक दवे ने निजी विद्यालयों में न्यूनतम शुल्क निर्धारण का प्रस्ताव रखा। जिस पर विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रप्रकाश आसूदानी ने किया और सभी का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr