डीप नेक ब्रालेट चोली में श्वेता तिवारी ने 42 की उम्र में ढाया कहर,फिगर देख फटी रह गई फैंस की निगाहें
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक से फैंस को बेचैन कर दिया है।
श्वेता तिवारी बेहद खूबसूरत डीप नेक ब्रालेट चोली और लॉन्ग फ्लोई फ्लोर टचिंग स्कर्ट में बेहद किलर लग रही हैं।
श्वेता तिवारी ने अपने इस एलिगेंट लुक को नेकपीस, ब्रेसलेट, रिंग्स और इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया।
श्वेता तिवारी के फैंस - आपकी एज नहीं बढ़ती है क्या, इंडियन ब्रैंडी, ऑसम फिगर, मार ही डालोगी क्या और सुपर जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
बैकलेस ब्रालेट चोली में श्वेता तिवारी अपनी पतली कमर को जमकर फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता तिवारी ने इन्हें कैप्शन दिया - नेवर कंप्लेन...! नेवर एक्सप्लेन...!!!!
श्वेता तिवारी अब तक कई टीवी शोज, रिएलिटी शोज, म्यूजिक वीडियोज और मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं।