आईफा इवेंट में मौनी रॉय ने चलाए नैनों के बाण, फैंस बोले - एंजल ऑन अर्थ
मौनी रॉय हाल ही में दुबई में हुए आईफा इवेंट में पहुंची, इस दौरान मौनी रॉय का अंदाज देख फैंस की निगाहें बस उन्हीं पर आकर थम गई।
मौनी रॉय व्हाइट कलर की बेहद स्टाइलिश आउटफिट में गजब के पोज देती नजर आ रहीं हैं।
मौनी रॉय की ये आउटफिट डीप नेक और बॉटम में ट्रांसपेरेंट है, जिसमें ड्रमैटिक स्लीव्स हैं।
मौनी रॉय एक बालकनी में खड़े होकर एक से बढ़क एक किलर पोज देती नजर आ रहीं है, जिन पर फैंस दिल हार बैठे हैं।
स्मोकी मेकअप के साथ नैनों के बाण चलाते हुए मौनी रॉय ने इस दौरान फैंस के दिलों को घायल किया
विदाउट एक्सेसरीज के अपने बालों को एक बन में बांधकर मौनी रॉय इस दौरान बेहद प्रिटी लग रही थीं।
मौनी रॉय की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस - एंजल ऑन अर्थ, स्वान, वाओ, ब्यूटीफुल, उफ्फ उफ्फ उफ्फ और सुपर्ब जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।