मिनी ड्रेस में मौनी रॉय को देख क्रेजी हुए फैंस, रेस्तरां में दिखा मस्ती भरा मूड

मौनी रॉय किसी रेस्तरां में ये फोटोशूट करवाती नजर आ रहीं हैं 

स्ट्रीट साइड बैठ मिनी ड्रेस में मौनी रॉय इस दौरान बेहद प्रिटी लग रहीं थी। 

मौनी रॉय ने अपने इस लुक को बैग और ब्लैक एंड व्हाइट स्नीकर्स के साथ एक्सेसराइज किया और कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए। 

फोटोज में मौनी रॉय स्मोकी मेकअप और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। 

मौनी रॉय व्हाइट कलर की इस आउटफिट में फैंस को मदहोश करती नजर आईं थीं। 

सोशल मीडिया पर मौनी रॉय कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में धमाल मचाती नजर आती हैं। 

टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक धमाल मचाने वाली हॉट एंड ब्यूटीफुल मौनी रॉय