SRK के पड़ोसी बनने वाले हैं रणवीर-दीपिका, मन्नत के पास आशियाना बनाने के लिए चुकानी पड़ी इतनी बड़ी कीमत

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नया आशियाना लगभग बनकर तैयार है।  

नया आशियाना बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान के 'मन्नत' के पास है।  

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने यह चार मंजिला घर तकरीबन 119 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

अपार्टमेंट के अन्य फ्लोर्स पर पहले से ही रह रहे लोग रहेंगे। वहीं 16वे फ्लोर से लेकर 19वे फ्लोर तक, दीपिका-रणवीर रहेंगे।  

बांद्रा में ही नहीं मुंबई के कई अन्य इलाकों में भी रणवीर-दीपिका का घर है। उन्होंने साल 2021 में अलीबाग में 22 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा था 

ब्यूमोंडे टावर्स में भी उनका एक अपार्टमेंट है, जिसे उन्होंने 40 करोड़ रुपये में लिया था।  

उनके पास खार में एक शानदार घर और प्रभादेवी में लगभग 16 करोड़ रुपये का 4BHK है।