मौनी रॉय ने ब्लू थाई-हाई स्लिट गाउन में बिखेरा हुस्न का जादू, देखें फोटोज

एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

मौनी रॉय ब्लू कलर के थाई-हाई स्लिट गाउन में बेहद किलर अंदाज में फैंस के दिलों को घायल करती नजर आ रहीं हैं। 

फोटोज को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने इन्हें कैप्शन दिया - पागल बना देने वाली भीड़ से दूर..! 

लाखों फैंस - माई माइन माई मौनी रॉय, ब्लू एंड यू, हे वाओ ब्लू सुपर, हॉट मौनी रॉय और ब्यूटी जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। 

स्मोकी मेकअप के साथ लाइट हेयर कर्ल को मैच करते हुए इस दौरान मौनी बला की खूबसूरत लग रहीं हैं। 

मौनी रॉय की नजाकत और उनकी अदाएं देख फैंस इन पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर मौनी रॉय कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में धमाल मचाती नजर आती हैं।