जयपुर रेंज में सुरक्षा के लिए ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी: थानाधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई

Tina Chouhan
2 Min Read

जयपुर। पुलिस मुख्यालय, राजस्थान द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर रेंज में 14 अगस्त को रात 8 बजे से 10 बजे तक ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी की गई। महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज राहुल प्रकाश ने जानकारी दी कि इस दौरान रेंज के सभी जिलों में 158 स्थानों पर नाकाबंदी की गई और संबंधित थानाधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।

नाकाबंदी के दौरान कुल 5000 चौपहिया और 3723 दुपहिया वाहनों की जांच की गई। इनमें से 659 वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) के तहत जब्त किया गया। इस कार्रवाई में आर्म्स एक्ट के तहत 1 प्रकरण दर्ज किया गया और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आबकारी अधिनियम के तहत 7 प्रकरणों में 297 देशी शराब के पव्वे और 2 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई। इसके अलावा, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत 8 प्रकरण दर्ज किए गए।

इस नाकाबंदी के दौरान आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और अन्य लोकल एक्ट के तहत 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। धारा 170 बीएनएस के तहत 57 व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया। एम.वी. एक्ट की धारा 185 में 13, 60 पुलिस एक्ट में 1, और 355 बीएनएस में 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। नाकाबंदी के दौरान 24 वाहनों के चालान भी किए गए और 2 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार की कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया गया है।

Share This Article