पटना। बिहार के पटना जिले के दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में आज एक गंभीर सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के आठ लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जा रही है। यह दुर्घटना दनियावां-हिलसा सड़क पर हुई, जब एक ऑटो और हाइवा वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। सभी आठ मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेडी मालामा गांव के निवासी थे। वे फतुहा त्रिवेणी में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
सुबह करीब पौने सात बजे दनियावां पहुंचते ही तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया है। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वे अस्पताल अधीक्षक के संपर्क में रहकर घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करें। घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फतुहा, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मौजूद थे। अंचल अधिकारी, दनियावां को आपदा प्रबंधन के मानकों का पालन करते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का आदेश भी दिया गया है। एक ही गांव के आठ लोगों की एक साथ हुई मौत ने रेडी मालामा गांव में शोक का माहौल बना दिया है। प्रशासन द्वारा शवों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा रहा है।


