जयपुर। एशिया की सबसे बड़ी मंडियों में से एक, जयपुर की ज्योतिबा फुले टर्मिनल मार्केट, मुहाना में इस साल भी बारिश ने व्यापारियों के लिए समस्याएँ खड़ी कर दी हैं। शनिवार को लगातार तेज बरसात के चलते दुकानों के तहखानों में पानी भर गया है। व्यापारी सुबह से ही पंप लगाकर पानी निकालने में जुटे रहे। कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बेसमेंट में दो-दो फीट तक पानी भर गया है, जिससे व्यापारी वर्ग में भारी रोष और भय व्याप्त है। यह समस्या पूरे मॉनसून में बनी रहती है, और व्यापारी पंप लगाकर पानी निकालने को मजबूर हैं। जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष योगेश तँवर ने बताया कि यह समस्या वर्षों पुरानी है।
उन्होंने कहा कि “हम लंबे समय से मंडी प्रशासन से नालियों के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं। यदि नालियों का पुनर्निर्माण किया जाए, तो प्रतिष्ठानों के तहखानों में पानी भरना बंद हो जाएगा।” व्यापारियों का कहना है कि जलभराव के कारण उनकी दुकानों की नींव कमजोर हो रही है और इमारतें जर्जर स्थिति में पहुँच रही हैं। यह न केवल आर्थिक नुकसान का कारण बन रहा है, बल्कि मजदूरों, किसानों, व्यापारियों और कर्मचारियों के लिए भी बड़ा खतरा है। जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ ने इस गंभीर समस्या के बारे में अधिकारियों और प्रशासन को कई बार ज्ञापन देकर अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।
व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन केवल फौरी कार्रवाई करता है, जबकि समस्या की जड़, यानी खराब ड्रेनेज व्यवस्था, को ठीक करने पर ध्यान नहीं दिया जाता। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।