टोंक के गांवों से एसडीआरएफ ने 46 लोगों को सुरक्षित निकाला

Tina Chouhan

जयपुर। टोंक जिले में भारी बारिश के बीच फंसे लोगों को एसडीआरएफ की टीमों ने सुरक्षित निकाल लिया। इसके लिए टीमें अलग-अलग गांवों में तैनात होकर रेस्क्यू आॅपरेशन चला रही हैं। एसडीआरएफ ने उनियारा टोंक के तहत जलमग्न हिस्सों में फंसे 39 और पुलिस थाना अलीगढ़ जिला टोंक के तहत सहादत नगर और खुंडिया गांव में फंसे सात ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला। पहला मामला एसडीआरएफ कमाण्डेंट राजेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि 23 अगस्त 2025 को सुबह 8:10 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम टोंक से उनियारा कस्बे में कुछ नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिली।

इस सूचना पर रेस्क्यू टीम प्रभारी 9 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और कस्बे के निचले इलाकों में 4-5 फीट जलभराव में फंसे लोगों को निकालने के लिए मोटर बोट की सहायता ली गई। बोट से उनियारा कस्बे के निचले इलाके में स्थित ढाणी (मोर झालों की ढाणी) में पहुंचे, वहां फंसे 4 परिवारों के 22 ग्रामीणों (8 पुरुष, 5 महिला, 9 बच्चों) को सुरक्षित निकाला। इसके बाद डाबला गांव में फंसे 14, उनियारा कस्बे में स्थित महाविद्यालय में फंसे तीन कॉलेज स्टाफ को बचाया।

इस तरह 39 ग्रामीणों और 40 मवेशियों का रेस्क्यू किया। दूसरा मामला दोपहर एक बजे टोंक के अलीगढ़ में टापू बने सहादत नगर और खुंड़िया गांव में कुछ ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना मिली। नौ जवानों की टीम ने मौके पर पहुंचकर खुंड़िया गांव में फंसे 4 ग्रामीणों को रेस्क्यू किया। इस तरह कुल सहादत नगर और खुंड़िया गांव में फंसे कुल सात ग्रामीणों और 20 मवेशियों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

Share This Article