सरस दूध के दामों में 2 रुपए की वृद्धि, बूथ संचालकों को मिलेगा अतिरिक्त कमीशन

Tina Chouhan

जयपुर। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड(जयपुर डेयरी) ने राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (आर.सी.डी.एफ.) से प्राप्त दिशा-निर्देश के बाद दुग्ध उत्पादकों को बेहतर मूल्य देने के लिए सरस गोल्ड, टोन्ड, स्मार्ट, स्टैंडर्ड एवं लाइट दूध के मूल्य में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। नई दरें सोमवार (25 अगस्त 2025) की सांयकालीन सप्लाई से लागू होंगी।

जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने बताया कि सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक 33 रुपए के स्थान पर 34 रुपए एवं 1 लीटर पैक 66 रुपए के स्थान पर 68 रुपए तथा 6 लीटर पैक 408 रुपए में उपलब्ध होगा। सरस स्टैंडर्ड दूध का आधा लीटर पैक 29 रुपए के स्थान पर 30 रुपए एवं एक लीटर पैक 58 रुपए के स्थान पर 60 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

वहीं सरस टोन्ड दूध का आधा लीटर पैक 26 रुपए के स्थान पर 27 रुपए एवं एक लीटर पैक 52 रुपए के स्थान पर 54 रुपए तथा 6 लीटर पैक 324 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सरस स्मार्ट दूध का आधा लीटर पैक 22 रुपए के स्थान पर 23 रुपए एवं 1 लीटर पैक 44 रुपए के स्थान पर 46 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा सरस लाइट दूध का 400 मि.ली. पैक 15 रुपए की जगह 16 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इस निर्णय के बाद जयपुर दुग्ध संघ के बूथ संचालकों को 1.56 रुपए के स्थान पर 1.62 रुपए प्रति लीटर कमीशन दिया जाएगा।

Share This Article