नोएडा। देश में चर्चा का विषय बने नोएडा के दहेज हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पति का एनकाउंटर कर दिया। आरोपी पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था और उसके पैर में गोली लगी है। मामले के अनुसार नोएडा में दहेज के लिए एक शख्स ने बेटे के सामने पत्नी को जिंदा जला दिया। महिला की बहन की रिपोर्ट पर रविवार को पुलिस आरोपी पति विपिन को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए ले जा रही थी। तभी आरोपी दरोगा की पिस्टल लेकर भागने लगा।
पुलिस ने आरोपी को सिरसा चौराहे के पास पैर में गोली मारकर पकड़ा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। देर शाम पुलिस ने मृतका की सास दयावती को भी गिरफ्तार कर लिया।


