जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 2 शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 चोरी के मोबाइल हैंडसेट बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सरणा डूंगर रीको एरिया में मजदूरों व आसपास रहने वाले लोगों के कमरों से मोबाइल चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
इन वारदातों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के निर्देशन, सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत के सुपरविजन और थानाधिकारी करधनी सवाई सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की तलाश कर मोबाइल चोरी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया राहुल सिंह जादौन उम्र 22 वर्ष, निवासी प्रतापगढ़ जिला अलवर (फिलहाल सरणा डूंगर, करधनी) और रोहित शर्मा उर्फ काना उम्र 27 वर्ष, निवासी अलीगढ़, उत्तरप्रदेश (फिलहाल रोहिणी विहार कॉलोनी, करधनी)।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी किए गए कुल 19 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी चोरी व नकबजनी के प्रकरणों में लिप्त रहे हैं। वर्तमान में उनसे गहन पूछताछ जारी है।