जयपुर। आतंकवादी निरोधक दस्ता ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री मामले में वांछित 25 हजार रुपए की इनामी संगीता कड़वासरा को गिरफ्तार किया है। एटीएस महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने बताया कि आरोपिया संगीता कड़वासरा उर्फ भूमि हमीरवास चूरू हाल रूपाली एन्क्लेव कराला कंझावला दिल्ली की रहने वाली है। आरोपिया संगीता कड़वासरा इंटरनेशल वॉलीबाल प्लेयर थी, जिसके आधार पर खेल कोटा से रेलवे में नौकरी पर लगी थी। पति से तलाक के बाद वर्ष 2014 रेलवे की नौकरी छोड़ने के बाद अपने पिता के घर कंझावला दिल्ली में रहने लगी थी।
संगीता ने बेरोजगार होने के कारण अपनी बहिन सरिता के माध्यम से ओके इण्डिया न्यूज चैनेल रोहतक में काम किया। इसके बाद ओपीजेएस यूनिवर्सिटी सांखु किला राजगढ़ चूरू में ऑर्ब्जवर के रूप में कार्य करने लगी थी। एक नजर में अपराध आईजी विकास ने बताया कि ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में ऑब्जर्वर के पद रहते हुए संगीता कड़वासरा यूनिवर्सिटी के मालिक जोगेन्द्र सिंह के साथ मिलकर विभिन्न कोसा की हजारों फर्जी डिग्रियां पीछे की तारीखों में प्रिन्ट कर दलालों के माध्यम से मोटे रुपए लेकर जारी करती थी।
ऐसे पकड़ी गई करीब सात दिन से एटीएस की टीम गली इलाके में लगातार घूम रही थी, पर शातिर संगीता घर से बाहर निकलती ही नहीं थी। इस दौरान सूचना मिली कि वह लोगों से मिलने सुबह-सुबह पड़ोस के शिव मंदिर में जाती थी। मंदिर के आस-पास की कॉलोनियों में घूमने पर बहन के बेटे का किराए पर फ्लेट लेना पता चला। पता चला कि वह कमरे के बाहर से ताला बंद कर अंदर छिपकर रह रही थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सिर्फ भतीजा ही फ्लैट छोड़कर बाहर जाता है।
बिजली काटने से हुआ खुलासाफ्लैट से भतीजा बाहर चला गया, तो एटीएस टीम ने केयर टेकर को फोन कर बिजली कटवा दी। इस पर भतीजे ने केयर टेकर को फ्लैट में बिजली नहीं होने के लिए सम्पर्क किया। टीम ने केयर टेकर को साथ लेकर ताला खुलवाया तो अंदर संगीता बैठी थी। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया।


