जयपुर। विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 13 स्थित ग्राम हरध्यानपुरा में अवैध कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया। साथ ही, यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ नगर निगम के साथ मिलकर झोटवाड़ा थाना से निवारू बाइपास तक सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमणों को हटाया। उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि खसरा न. 39 नायला रोड पर लगभग तीन बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी में किए गए निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
नगर निगम जयपुर ग्रेटर की सतर्कता शाखा के साथ मिलकर झोटवाड़ा थाने से निवारू बाइपास से नाथ की थडी तक रोड सीमा पर किए गए अस्थाई अतिक्रमणों को हटाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त किया गया।