जैसलमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। शर्मा जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ स्थित चौधरी के निवास पर पहुंचकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कर्नल सोनाराम चौधरी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस दौरान विधायक छोटू सिंह भाटी, कुलदीप धनखड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।