गणित विषय के लिए प्राध्यापक एवं कोच परीक्षा 2024 में आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Tina Chouhan

अजमेर। प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के गणित विषय के पदों के लिए जारी की गई सूची में 397 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से शामिल किया गया है। इन अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन-पत्र भरने का लिंक सोमवार से 7 सितंबर 2025 (रात्रि 11.59) तक खुला रहेगा। अभ्यर्थियों को अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटनी- अप्लाई नाउ का चयन कर अपना आवेदन ऑनलाइन भरना है। आवेदन-पत्र और दस्तावेजों की जांच माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी।

दस्तावेजों की जांच के बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग द्वारा आयोग को भेजी जाएगी। इसके बाद आयोग द्वारा परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को अभिस्तावित किए जाएंगे। प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के इंग्लिश विषय के पदों के लिए भी 701 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से शामिल किया गया है। आवेदन-पत्र भरने का लिंक सोमवार तक खुला रहेगा। आवेदन-पत्र और दस्तावेजों की जांच संबंधित माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी।

Share This Article