राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस का विरोध और अध्यादेश पेश

Tina Chouhan

जयपुर। 16वीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र का सोमवार को आगाज हुआ। मानसून सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस का विरोध सामने आया। कांग्रेस विधायक वोट चोर गद्दी छोड़ की टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने विरोध शुरू किया। कांग्रेस विधायकों ने तख्तियां लहराना शुरू किया। कांग्रेस विधायक वोट चोर गद्दी छोड़ की तख्तियां लेकर सदन में लेकर पहुंचे। इसके बाद सदन के पटल पर अध्यादेश रखा गया। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश 2025 चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ने पटल पर रखा।

राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण और विनियमन विधेयक 2025 उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने पटल पर रखा। राजस्थान कारखाना संशोधन विधेयक 2025 सदन के पटल पर रखा गया। माल एवं सेवा कर द्वितीय संशोधन विधेयक 2025 पुनर्स्थापित किया गया। इसके बाद विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति हुई। सदन में शोक प्रकट करने के साथ श्रद्धांजलि दी गई।

ला.गणेशन, सत्यपाल मलिक, शिबू सोरेन, वीएस अच्युतानंदन, विजय रुपाणी, डॉ.गिरिजा व्यास, कर्नल सोनाराम, मदन कौर, सोहन सिंह, किशनाराम नाई, समेत पहलगाम के निकट बैसरन घाटी की आतंकवादी हमले के मृतक, अहमदाबाद में एयर इंडिया की भीषण विमान दुर्घटना के मृतकों को, उत्तराखंड में धराली में बादल फटने की आपदा के मृतकों को, हिमाचल प्रदेश- जम्मू कश्मीर के कई जिले में हुई भारी बारिश भूस्खलन के कारण हुए हादसों मृतकों को सदन में श्रद्धांजलि दी गयी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 3 सितंबर 11 बजे तक स्थगित कर दी।

Share This Article