जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने प्रदेश के राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों (विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय) तथा आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया है। विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी ने बताया कि विद्यार्थियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब वे छात्र-छात्राएं जो पूर्व में आवेदन नहीं कर सके थे, वे भी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकेंगे।
मोदी ने यह भी बताया कि बजट वर्ष 2025-26 में स्वीकृत नवीन छात्रावासों में भी पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर मिलेगा। उन्होंने विभागीय जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तिथि विस्तार की जानकारी का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिकतम पात्र विद्यार्थी योजना का लाभ उठा सकें। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी।