जयपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ज्योति नगर थाना पुलिस ने एनडीपीएस मामले में एक साल से फरार चल रहे 5000 रुपये के वांछित ईनामी अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। डीसीपी दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विरेन्द्र शर्मा (38) निवासी रेल फेक्ट्री, डासा मार्ग, न्यू गोपाल नगर, नजफगढ़ दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी थाना ज्योति नगर में दर्ज प्रकरण में वांछित था। वह मादक पदार्थ कोकीन के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।


