भाजपा के लोगों को चेतावनी, हाइड्रोजन बम आ रहा है: राहुल गांधी

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

पटना। बिहार में 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन सोमवार को पटना में हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवपुरा सीट पर एक लाख से अधिक फर्जी वोट हैं। वहां की 6 सीटों पर हम जीतते हैं, लेकिन महादेवपुरा में हम स्पष्ट रूप से हार जाते हैं, और यही कारण है कि भाजपा लोकसभा चुनाव जीत जाती है।

चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि न तो वे वीडियो ग्राफी का सबूत देते हैं, न सुनते हैं। हमें सबूत जुटाने में 4 महीने लगे। उन्होंने बिहार के युवाओं को बताया कि वोट चोरी का मतलब अधिकारों की चोरी है, जिसमें आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं का भविष्य शामिल है। राहुल ने भाजपा के लोगों को चेतावनी दी कि महादेवपुरा में एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम दिखाया गया था। भाजपा के लोग तैयार हो जाइये, हाइड्रोजन बम आ रहा है। आपकी चोरी पूरे देश को पता लगने वाली है। यह एक क्रांतिकारी प्रदेश है।

यहां से संदेश दिया गया है कि वोट चोरी नहीं होने देंगे। आने वाले समय में हाइड्रोजन बम के बाद भाजपा सरकार अपना चेहरा नहीं दिखा पाएगी। उन्होंने महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव चोरी का भी जिक्र किया। लगभग एक करोड़ नए वोटर लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। नए मतदाता हमारे गठबंधन को वोट देते हैं। राहुल ने कहा कि यात्रा के दौरान बिहार के युवा हमारे पास आते थे और नारे लगाते थे। भाजपा के लोग काले झंडे दिखा रहे थे।

राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 16 दिन में 23 जिलों से होते हुए लगभग 1300 किलोमीटर चली और 60 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी। पटना में वोटर अधिकार मार्च निकालकर इस यात्रा का 1 सितंबर को समापन हुआ। यात्रा के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के नेता मौजूद रहे। महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने जनसभाओं और रोड शो के जरिए मतदाताओं से संवाद किया और मत तथा मताधिकार के प्रति जागरूक किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस 15 दिन की यात्रा पूरे देश में चर्चा का विषय बनी।

भाजपा ने इसमें रुकावट डालने की पूरी कोशिश की। गठबंधन के लोग राहुल या तेजस्वी से नहीं डरे। वोट चोरी करने वाले पैसे की चोरी करने की भी आदत रखते हैं। मोदी बिहार में वोट चोरी कर जीतना चाहते हैं। सतर्क नहीं रहेंगे तो मोदी और शाह आपको डुबा देंगे। आजादी के बाद जो वोट का अधिकार दिलाया गया, उसे खोना नहीं चाहिए। यह महात्मा गांधी, आंबेडकर और नेहरू ने दिया है। सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि यह आरएसएस वाले आपको कचरे में फेंक देंगे।

खरगे ने पुलिस को राहुल गांधी की यात्रा रोकने के लिए भी आड़े हाथ लिया और नारा लगवाया- मोदी को हटाओ।

Share This Article