जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को ग्राम कालवाड़ अजयराजपुरा रोड पर लगभग बारह बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया। इसी प्रकार जोन 13 स्थित ग्राम बस्सी मानसर खेडी में गैर मुमकिन नाले की भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन 11 स्थित ग्राम कालवाड़ अजयराजपुरा रोड पर करीब 12 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए सेज आश्रय नाम से अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी में किए गए निर्माणों को ध्वस्त किया गया। ग्राम बस्सी मानसर खेडी में गैर मुमकिन नाले की भूमि के खसरा नं. 130 व 150 पर अतिक्रमण कर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, लोहे के एंगल लगाकर, तारबंदी कर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त कर गैर मुमकिन नाले की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।