जयपुर। नाहरगढ़ जंगल में पिछले साल एक सितम्बर को लापता हुए शास्त्री नगर निवासी राहुल शर्मा की तलाश अब भी जारी है। छोटे बेटे आशीष का शव मिलने के बाद से परिवार गहरे सदमे में है। मां-बाप की आंखें आज भी गेट पर टिकी रहती हैं। इस आस में कि उनका बेटा राहुल कभी लौट आएगा। मां सीता देवी कहती हैं हम जी तो रहे हैं लेकिन हर दिन पीड़ा के साथ जीना पड़ रहा है। पिता सुरेश चंद शर्मा बताते हैं कि बड़े बेटे की अनुपस्थिति ने उन्हें मानसिक और भावनात्मक-रूप से तोड़ दिया है।
वे बार-बार पुलिस से गुहार लगाते हैं कि उन्हें सच्चाई बताई जाए और राहुल की तलाश तेज की जाए। 1 सितम्बर 2024 को राहुल और उसका भाई आशीष नाहरगढ़ स्थित चरण मंदिर जंगल के रास्ते से निकले थे। वापसी में आशीष ने फोन कर परिजनों को बताया कि राहुल जंगल में गुम हो गया है और उसे डर लग रहा है। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। अगले दिन जंगल में आशीष का शव बरामद हुआ, लेकिन राहुल का कहीं पता नहीं चला।
पुलिस, परिजन, सिविल डिफेंस व स्थानीय लोगों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, यहां तक कि हेलीकॉप्टर से भी तलाश की गई। 16 अगस्त को जंगल में करीब 6 फीट लंबे कंकाल मिलने पर राहुल की गुमशुदगी का रहस्य और गहरा हो गया। राहुल की लंबाई 5.5 फीट थी। कपड़े भी उसके नहीं थे। परिजनों का सवाल परिजनों का कहना है कि पुलिस केवल इतना कह रही है कि तलाश जारी है। लेकिन कैसे, इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं। परिजन पुलिस की उस थ्योरी से सहमत नहीं कि दोनों भाइयों में कहासुनी हुई और राहुल भाग गया।
उनका कहना है कि यह सच नहीं हो सकता।