राजस्थान में बारिश से नदियों में बाढ़, कई जिलों में भारी वर्षा

Tina Chouhan

जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही तेज बरसात के कारण नदी-नालों में उफान आ गया है। गुरुवार को भी कई जिलों में तेज बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा जिले में पांच इंच से अधिक दर्ज की गई। यहां भारी बारिश के चलते बांसवाड़ा में माही बजाज सागर बांध के सभी 16 गेट गुरुवार दोपहर खोले गए। इसके साथ ही जयपुर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, दौसा सहित कई जिलों में एक से चार इंच तक बारिश हुई। अजमेर में भी तेज बारिश हुई, जहां तीन इंच से अधिक पानी बरसा।

दौसा में भी बारिश के कारण कई इलाकों और बाजारों में पानी भर गया। राजधानी जयपुर में गुरुवार को बारिश का दौर कुछ कम रहा, लेकिन सुबह से शाम के बीच कई बार छितराई बारिश हुई। हालांकि इस बीच दिन में तेज धूप भी खिली, लेकिन शाम को फिर से कई इलाकों में बारिश हुई। जयपुर में दिनभर में 20 एमएम से अधिक पानी बरसा। वहीं, बारिश के चलते जयपुर में गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया, जिसके कारण पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया है।

दौसा में 15 साल से सूखी पड़ी बाणगंगा नदी में पानी आया तो ग्रामीण झूमने लगे और नदी का पारंपरिक रिवाज के साथ स्वागत किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून ट्रफ वर्तमान में जैसलमेर, कोटा, नर्मदापुरम, दुर्ग होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इस सिस्टम के कारण राजस्थान में अगले तीन-चार दिन कहीं-कहीं मध्यम से तेज और कहीं भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।

Share This Article