नई दिल्ली। प्रतिबंधित ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1एक्सबेट से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन से पूछताछ की। धवन ईडी के दफ्तर पहुंचे, जहां अधिकारियों की टीम उनका बयान दर्ज की है। एजेंसी को संदेह है कि धवन का इस ऐप से जुड़ाव विज्ञापनों और प्रचार अभियानों के ज़रिए रहा है। जांच अब उन प्रसिद्ध हस्तियों के प्रचार अनुबंधों पर केंद्रित की जा रही है, जिनके माध्यम से ऐसे मंचों का प्रसार किया गया। इससे पहले इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।
रैना को दिसम्बर 2024 में 1एक्सबेट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था। इसके अलावा, एजेंसी पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह से भी सवाल-जवाब कर चुकी है।


