जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल कनेक्टिविटी लगातार प्रभावित हो रही है। अब कुआलालंपुर की फ्लाइट के संचालन में भी कटौती कर दी गई है। पहले यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होती थी, लेकिन अगस्त से इसमें बदलाव कर दिया गया है। अब यह फ्लाइट केवल सप्ताह में दो दिन—बुधवार और रविवार को ही चलेगी। कुआलालंपुर से यह फ्लाइट रात 9:20 बजे जयपुर पहुंचती है और जयपुर से रात 10:20 बजे रवाना होती है। एयरलाइन का कहना है कि पर्याप्त यात्रीभार नहीं मिलने के कारण फेरे कम करने पड़े हैं।
इंटरनेशनल रूट पर कम यात्रियों की मांग एयरलाइनों को रूट घटाने पर मजबूर कर रही है। इससे जयपुर से विदेश जाने वाले यात्रियों को विकल्प सीमित मिल रहे हैं। एयरपोर्ट पर पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी में कमी दर्ज हो रही है, जिससे यात्रियों को दिल्ली या मुंबई होकर उड़ान भरनी पड़ रही है।