गुजरात के पावागढ़ में रोपवे हादसा, 6 की मौत

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

गोधरा। गुजरात के पंचमहाल जिले के पावागढ़ स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शक्तिपीठ महाकाली मंदिर में शनिवार को मालवाहक रोपवे का तार टूटने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पावागढ़ मांची से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री ले जाने के लिए बनाए गए मालवाहक रोपवे का तार टूटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हृदय विदारक घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल हैं।

निर्माण सामग्री ले जाने के लिए बनाया गया पावागढ़ मंदिर परिसर में पिछले कुछ समय से जीर्णोद्धार और निर्माण कार्य चल रहा था। इस कार्य के दौरान सामग्री ले जाने के लिए एक विशेष ‘गुड्स रोपवे’ बनाया गया था। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और गोधरा अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद रोपवे की सुरक्षा को लेकर घटनास्थल पर जांच की जाएगी।

पावागढ़ राज्य का एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है, जहां प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे स्थान पर हुई इस दुर्घटना से तीर्थयात्रियों में भी भय और दहशत फैल गई है। घटनास्थल पर काफी लोग जमा होने से वहां भारी भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर व्यवस्थाएं सक्रिय कर दी गई हैं।

Share This Article