पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने 25 फीट गहरे बांध में तैरकर सबका ध्यान खींचा

Tina Chouhan

राजस्थान की राजनीति में अपने बयानों और लाल डायरी के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा इस बार एक अनोखे अंदाज में सुर्खियों में हैं। उन्होंने 25 फीट गहरे सूरज कोट बांध में छलांग लगाई और आधे घंटे तक तैराकी की। वायरल हो रहे वीडियो में गुढ़ा को बरमुडा पहने बांध के पानी में कूदते और तैराकी का आनंद लेते देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी केवल उन्हें देखते रहे।

दिलचस्प बात यह है कि जहां आम लोगों को इस बांध में नहाने पर 1100 रुपए का जुर्माना भरना पड़ता है, वहीं गुढ़ा खुलेआम तैरते रहे और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। सूत्रों के अनुसार, पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, लेकिन गुढ़ा ने मानने से इनकार कर दिया। हालांकि, गुढ़ा का कहना है कि उन्हें किसी ने नहीं रोका। गुढ़ा की इस ‘एडवेंचर स्टाइल’ एंट्री ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है। अब सवाल यह है कि क्या गुढ़ा पर भी जुर्माना लगेगा, या यह मामला केवल राजनीतिक तैराकी बनकर रह जाएगा।

Share This Article