मणिपाल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रा की मौत पर पिता ने उठाए सवाल

Tina Chouhan

बगरू। दहमीकलां स्थित मणिपाल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में बीटेक सैकण्ड ईयर आईटी की छात्रा सिओना चौधरी (20) की मौत के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। छात्रा के पिता शशि शेखर चौधरी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनकी पुत्री आत्महत्या नहीं कर सकती और उसे आत्महत्या के लिए विवश करने वाली विषम परिस्थितियां उत्पन्न की गई हैं। उन्होंने मामले की गहन जांच करने, साथ ही सिओना के घनिष्ठ मित्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन से निष्पक्ष पूछताछ की मांग की है।

पिता ने बताया कि 8 सितम्बर की शाम करीब 6.30 बजे विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मोबाइल नंबर 60001107633 पर कॉल कर उन्हें सूचना दी गई कि उनकी बेटी ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही वे परिजनों के साथ मणिपाल यूनिवर्सिटी पहुंचे। शशि शेखर चौधरी का कहना है कि उनकी बेटी मानसिक रूप से मजबूत थी और सामान्य परिस्थितियों में आत्महत्या नहीं कर सकती। शव परिजनों को सौंपा गया। मंगलवार को बगरू स्थित उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों का कहना है कि वे इस मामले में न्याय चाहते हैं और प्रशासन को पारदर्शी जांच कर दोषियों को बेनकाब करना चाहिए।

Share This Article