त्योहारों के दौरान यात्रा को सरल बनाने के लिए विशेष ट्रेनें

Tina Chouhan

जयपुर। आगामी त्योहारों पर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार एवं लंबी वेटिंग लिस्ट से यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए रेलवे प्रशासन ओखा-शकूरबस्ती सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और पुणे सांगानेर जयपुर पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल टे्रन का संचालन करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ओखा शकूरबस्ती सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 सितंबर से 25 नंवबर तक किया जाएगा। ओखा से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 10 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर प्रात: 4.05 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट बाद रवाना होकर प्रात: 10.35 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी।

इसी प्रकार शकूरबस्ती ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर से 26 नवंबर तक शकूरबस्ती से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर शाम 6.20 बजे पहुंचेगी और शाम 6.30 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को दोपहर 1.50 बजे ओखा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

उन्होंने बताया कि पुणे सांगानेर (जयपुर) सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर से 5 नवंबर तक पुणे से प्रत्येक बुधवार को प्रात: 9.45 बजे रवाना होकर गुरुवार को प्रात: 5.40 बजे सांगानेर (जयपुर) पहुंचेगी। इसी प्रकार सांगानेर (जयपुर) पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 6 नवंबर तक सांगानेर (जयपुर) से प्रत्येक गुरुवार को प्रात: 11.35 बजे रवाना होकर शुक्रवार को प्रात: 9.30 बजे पुणे पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, रतलाम, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण व लोनावला स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा: पांच ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा, जोधपुर-हडपसर-जोधपुर एक्सप्रेस, अजमेर-बैगलुरू-अजमेर एवं बैगलुरू-भगत की कोठी-बैगलुरू रेलसेवाओं के अस्थाई ठहराव शुरू किए गए है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम में भाग लेने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए जम्मूतवी-अजमेर रात्रि 2.20 बजे एवं अजमेर-जम्मूतवी रात्रि 10.25 बजे भोडवाल माजरी स्टेशन पर ठहराव करेगी। बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ प्रात: 11.13 बजे एवं चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस प्रात: 7.58 बजे भोडवाल माजरी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव करेगी।

पूर्व में यह ठहराव 19 अक्टूबर से होना था, लेकिन अब इसे 6 अक्टूबर से किया जाएगा। जोधपुर-हडपसर-जोधपुर एक्सप्रेस का सोमेश्वर स्टेशन पर आगामी आदेशों तक प्रायोगिक तौर पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस 13 सितंबर से रात्रि 12.06 बजे एवं हडपसर-जोधपुर एक्सप्रेस 12 सितंबर से दोपहर 12.33 बजे सोमेश्वर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव करेगी।

भगवान श्री सत्य साई बाबा की वार्षिक आयोजन के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बैगलुरू 17 से 24 नवंबर तक रात्रि 10.28 बजे एवं भगत की कोठी-बैगलुरू 16 से 30 नवंबर तक रात्रि 10.28 बजे श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव करेगी। बैगलुरू-अजमेर 14 से 28 नवंबर तक शाम 7.28 बजे एवं बैगलुरू-अजमेर 19 से 26 नवंबर तक शाम 7.28 बजे श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव करेगी।

Share This Article